Raja hindustani : bhojpuri film shooting start
भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म राजा हिंदुस्तानी का शूटिंग स्टार्ट हो गया है।
इस फिल्म का मुहूर्त 22 अगस्त को ही हो गया था। लेकिन इस फिल्म का शूटिंग स्टार्ट वाराणसी में शुरू हो गया है। खेसारी जी का अपकंमिंग फिल्म राजा हिंदुस्तानी का शूटिंग जोरो शोरो से हो रही है। इस फिल्म का निर्माण राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाये जा रहे है।
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है राहुल खान और प्रोड्यूसर मंजुल ठाकुर है। जो भी फिल्म इनके निर्देशन में बनते है वो फिल्म अभी तक सुपरहिट ही होती आ रही है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ संचिता बनर्जी और काजल राघवानी नजर आएंगे। जो की इन स्टार के अभिनय द्वारा इस फिल्म का निर्माण होगा।
इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। जो की आपलोग को बहुत ही पसन्द आएगा। भोजपुरी फिल्म राजा हिंदुस्तानी के निर्देशक मंजुल ठाकुर है और म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा है। इस फिल्म के गानों को लिखा है आजाद सिंह, प्यारे लाल यादव व श्याम देहाती जी।
1 comments:
Click here for commentsNo more live link in this comments field
ConversionConversion EmoticonEmoticon