बिना सिमकार्ड के भी आप अब कॉल कर सकेंगे

BSNL ने देश ऐसी सेबा पहली बार इन्टरनेट टेलीफ़ोन सेबा शुरू की है। अब ग्राहकों को सिर्फ मोबाइल में इनस्टॉल रखना है "बिंग्स" मोबाईल एप्प से देश भर में किसी भी टेलीफ़ोन नंबर पर आप कॉल कर पाएंगे। इससे पहले ऐसी सुबिधा ग्राहकों को ऐसी सुबिधा मिली  ही न थी।


 इससे पहले मोबाइल एप्प पर कॉल करने की सुविधा किसी बिशिष्ट एप्प के माध्यम से आपस में कर सकते थे। अब किसी भी टेलीफ़ोन नंबर पर कॉल कर सकेंगे। इस सेबा का शुभारंभ करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यह कहा है की मौजूदा परिवेश में bsnl को हिस्सेदारी बढ़ाना सराहनीय कार्य है।

कैसे करे इसका उपयोग: इसका उपयोग कर BSNL के ग्राहक बिना सिम के भी देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे।
इसे यूज़ करने के लिये BSNL वाई फाई या किसी अन्य इन्टरनेट सेबा का उपयोग कर सकते है।
दूरसंचार आयोग ने बैध दूरसंचार लाइसेंस रखने वाली कंपनी को एप्प से आधारित कॉल सेवा देने की अनुमति भी मिला है।

Previous
Next Post »

Bihar xpress

आपको बिहार एक्सप्रेस का न्यूज में आपलोगो को स्वागत है। आपलोग हमारे इस न्यूज वेबसाइट पर आकर न्यूज पढ़े और बताये कैसा लग रहा है।