सीतामढ़ी : पोखर में डूबने से किशोरी समेत चार की मौत

सीतामढ़ी/सोनबरसा : पोखर में डूबने से किशोरी समेत 7 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कारिख महाराज की पूजा से पहले स्नान करने गये थे लोग


सोनबरसा थाने की विशनपुर गोनाही पंचायत के परसा महिंद गांव स्थित बड़का पोखर में रविवार की दोपहर स्नान के क्रम में डूबने से किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

मृतकों में गांव के अजीत राय की 12 वर्षीया पुत्री साजन कुमारी, सत्यनारायण भगत के 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व स्व गजाधर राय के 45 वर्षीय पुत्र राम विश्वास राय शामिल हैं. 


ग्रामीणों ने पोखर में जाल फेंककर सभी को बाहर निकाल सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गांव के ही जगन्नाथ भगत के घर शुक्रवार से ही कारिख महाराज की पूजा चल रही है.


भगत नवल पूर्वे के नेतृत्व में पूजा के दौरान लोग सायरा स्नान करने बड़का पोखर गये थे. भगत के डुबकी लगाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ भी स्नान करने के लिए पोखर में कूद पड़ी. इसी क्रम में कुछ लोग गहरे पानी में डूबने लगे. चीखने-चिल्लाने के बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन किशोरी समेत चार अन्य लोग गहरे पानी में डूब गये. #biharxpress #parsa #sonbarsa
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

Bihar xpress

आपको बिहार एक्सप्रेस का न्यूज में आपलोगो को स्वागत है। आपलोग हमारे इस न्यूज वेबसाइट पर आकर न्यूज पढ़े और बताये कैसा लग रहा है।