गूगल कंपनी ने पिछले महीने में आगामी स्मार्टफोन पिक्सल 3 एक्सएल का फर्स्ट लुक सामने आया है।
इस फोन में नाँच डिसप्ले भी दिया हुआ है। गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की फोटो से ही पता चलता है कि कंपनी इसे नाँच डिसप्ले पर लंच करेगी। फोन की डिसप्ले की नीचे की ओर बेजल्स डिसप्ले भी मौजूद है जिसमे स्पीकर भी नजर आ रहा है। फोन की नॉच में दो सेंसर नज़र आ रहे हैं जो कैमरा सेंसर या 3डी फेस रेक्ग्नेशन सेंसर हो सकते हैं।
इस फोन में नाँच डिसप्ले भी दिया हुआ है। गूगल पिक्सल 3 एक्सएल की फोटो से ही पता चलता है कि कंपनी इसे नाँच डिसप्ले पर लंच करेगी। फोन की डिसप्ले की नीचे की ओर बेजल्स डिसप्ले भी मौजूद है जिसमे स्पीकर भी नजर आ रहा है। फोन की नॉच में दो सेंसर नज़र आ रहे हैं जो कैमरा सेंसर या 3डी फेस रेक्ग्नेशन सेंसर हो सकते हैं।
इस फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन उपर दिया हुआ है जबकि वॉल्यूम पावर बटन नीचे दिया हुआ है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ सिंगल रियर कैमरा भी दिया हुआ है।
पिक्सल 3एक्सएल के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर नीचे की ओर गूगल का लोगो लगा हुआ लगा हुआ लोगो लगा हुआ लगा हुआ है। इस फोन के निचले पैनल पैनल पर टाइप सी चार्जर को सपोर्ट करता है। फास्ट मोड फोटो क्लिक करने की भी सुविधा दी गई है। इस फोन में पता चला है कि गूगल पिक्सल 3 एक्सेल 4 जीबी रैम के साथ और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है।
गूगल के इस पिक्सल फोन में क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिए गए हैं। गूगल अपने आगामी फोन आगामी फोन पिक्सल 3 एक्सेल में 6 जीबी रैम के साथ साथ के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज को एक साथ लंच कर सकते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon