दमदार है जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का ट्रेलर

जेपी दत्ता की सबसे मशहूर फिल्मे जैसे बॉर्डर एलओसी कारगिल बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मे है। एक और नयी थ्रिलिंग स्टोरी पल्टन देश भक्ति मूवी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी 1967 नाथुला मिलिट्री क्लैश पर आधारित है जो कि सिक्किम बॉर्डर पर चीन के साथ हुआ था।


इस फिल्म के मेकर्स ने गुरुबार को पलटन फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब के ज़ी स्टूडियो के चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।


इस फिल्म के मुख्य कलाकार जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राने, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, इशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल पलटन फिल्म में नजर आएंगे।


ट्रेलर की शुरुआत 1962 के इंडो-चाइनीज वॉर के फुटेज से होती है जिसमें भारत यह युद्ध हार गया था।

 लेकिन  जल्द ही यह 1967 पर पहुंच जाता है जहां भारत को नाथुला जीतने के लिए प्रभावित किया गया  था। पलटन फिल्म में आर्मी वालों के परिवारों की  झलक भी देखने को मिलेगी ।

जेपी दत्ता की पिछली फिल्मों में देखनो को मिला था। पलटन मूवी का  ट्रेलर की शुरुआत पावरफुल टैगलाइन के साथ होती है। 'शहीद की मौत गोली लगने से नहीं होती है जबकि शहीद को भुला दिया जाता है' पलटन फिल्म  7 सितंबर को ही रिलीज होगा। 
Previous
Next Post »

Bihar xpress

आपको बिहार एक्सप्रेस का न्यूज में आपलोगो को स्वागत है। आपलोग हमारे इस न्यूज वेबसाइट पर आकर न्यूज पढ़े और बताये कैसा लग रहा है।